Pataal Lok web series एक बहुत ही धमाकेदार हिंदी सीरीज (series) है जो की इन दिनों अमेज़न प्राइम (Amazon prime)पे छाई हुई है। साथ ही साथ इस वेब सीरीज (web series) ने दर्शकों के दिलों में भी खूब जगह बनाई है।
ये वेब सीरीज सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर इस वेब सीरीज में आपको छल,कपट,धोखा ,रोमांस और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
इस सीरीज में हर तरह का flavour मौजूद है।
इन दिनों सबसे ज़्यादा चर्चित वेब
सीरीज पाताल लोक है।
कहानी 4 criminals के बारे में हैं जिसमे से एक का नाम हथौड़ा त्यागी है। इसका जितना खतरनाक नाम है उससे कहीं ज़्यादा खौफनाक इसका काम है
हथौड़ा त्यागी की खासियत ये है कि वह अपने शिकार को हथोड़े से मारता है। वह टारगेट को तड़पाता नहीं सीधा झटके से मार देता है।
इस सीरीज में हथौड़ा टारगेट को ऐसे मारता दिखता है जैसे कि वह किसी इंसान की खोपड़ी नहीं बल्की नारियल फोड़ रहा हो।
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब स्कूल ड्रेस पहने हथौड़ा त्यागी तीन लड़कों की तरफ हथौड़ा लिए आगे बढ़ता है, और वो उन तीनो को भी मार देता है।
देखने में पहले ऐसा लगता है जैसे हथौड़ा त्यागी शायद जोक सुन कर नाराज़ हो गया, लेकिन कहानी में और भी ट्विस्ट है,
क्योंकि उस जोक का सीधा कनेक्शन हथौड़ा त्यागी और उसकी फैमिली से जुड़ा होता है। वो तीनों लड़के भी हथौड़ा त्यागी के टारगेट इसलिए होते हैं
क्योंकि इसके पीछे भी एक बहुत गहरी और दिल दहला देने वाली कहानी है, जिसे देखने के लिए आपको इस शो को देखना ज़रूरी है।
[…] […]